हलो दोस्तो ..…. आज मैं आपको आपके चेहरे की झाइयों के बारे में बता रहा हु , आज काल आप सभी की भाग दौड़ भरी जिंदगी का असर आपकी सेहत पर पड़ता है जिससे जरूरत है कि आप अपने आप पर थोड़ा सा भी ध्यान देंगे तो आप पर किसी भी प्रकार का निगेटिव असर नही होगा। आजकल धूप या ज्यादा मेहनत के चक्कर से हमारे चेहरों पर आंखों के नीचे काले धब्बे से पड़ने लगते है जिससे कि हमारा चेहरा खराब सा दिखने लगता है ,, तो चलिए आज हम आपको आपके चेहरों की झाइयों से के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जिससे कि आपका चेहरा खिल जाएगा।। * झाइयां मिटाए यह 9 उपाय* 1) ताजी मलाई :- ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू का रस मिलाइये और इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाने के बाद आप देखेगें की झाइ हल्की पड़ चुकी होगी। 2) तुलसी के पत्ते :- तुलसी के पत्तों को नींबू के रस में थोड़ी देर के लिये भिगोइये और उसे चेहरे पर रखिये। इससे काले घेरे भी गायब होगे और पिगमेंटेशन भी। 3) जीरा :- पानी में थोड़ा सा जीरा उबालिये और उस पानी से अपने चेहरे को धोइये। इससे झाइयां कम होने लगेगी। 4) ऑरेंज पील :- सूखा संतरे का छिलका मिक्सी में पीस लें और फि...