हलो दोस्तो ..…. आज मैं आपको आपके चेहरे की झाइयों के बारे में बता रहा हु ,
आज काल आप सभी की भाग दौड़ भरी जिंदगी का असर आपकी सेहत पर पड़ता है जिससे जरूरत है कि आप अपने आप पर थोड़ा सा भी ध्यान देंगे तो आप पर किसी भी प्रकार का निगेटिव असर नही होगा।
आजकल धूप या ज्यादा मेहनत के चक्कर से हमारे चेहरों पर आंखों के नीचे काले धब्बे से पड़ने लगते है जिससे कि हमारा चेहरा खराब सा दिखने लगता है ,,
तो चलिए आज हम आपको आपके चेहरों की झाइयों से के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जिससे कि आपका चेहरा खिल जाएगा।।
*झाइयां मिटाए यह 9 उपाय*
1) ताजी मलाई :- ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू का रस मिलाइये और इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाने के बाद आप देखेगें की झाइ हल्की पड़ चुकी होगी।
2) तुलसी के पत्ते :- तुलसी के पत्तों को नींबू के रस में थोड़ी देर के लिये भिगोइये और उसे चेहरे पर रखिये। इससे काले घेरे भी गायब होगे और पिगमेंटेशन भी।
3) जीरा :- पानी में थोड़ा सा जीरा उबालिये और उस पानी से अपने चेहरे को धोइये। इससे झाइयां कम होने लगेगी।
4) ऑरेंज पील :- सूखा संतरे का छिलका मिक्सी में पीस लें और फिर उसमें पानी मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल की भी समस्या दूर हो जाएगी।
5) अमरूद और केला :- अमरूद और केले को एक साथ मिक्सी में पीस लें और चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें।
6) खीरे का रस :- यदि चेहरे किसी भी प्रकार का दाग हो वह खीरे के रस से साफ हो जाएगा। इससे एक्ने की भी समस्या दूर होती है।
7) रोज वॉटर :- गुलाब जल और नींबू के रस को रोज लगाने से झाइयां मिटती हैं। इसके अलावा प्राकृतिक फेस वॉश का ही प्रयोग करें।
8) गाजर :- दिन में एक बार बिना नमक-मिर्च मिलए गाजर का रस पीने से झाइयां गायब होती हैं।
9) टमाटर :- ताजा टमाटर काट कर हल्के हाथों से मसाज करें, इससे कुछ ही दिनों में झाइयां गायब हो जाएंगी तथा रंग भी हल्का हो जाएगा।
तो कैसा लगा दोस्तो हमे कमेंट करके बताएं।
जल्द ही आऊंगा मैं एक मोटिवेशनल कहानी के साथ जिसे पढ़कर शायद आप कभी भी अपने आप को हमेशा आगे ले
आज काल आप सभी की भाग दौड़ भरी जिंदगी का असर आपकी सेहत पर पड़ता है जिससे जरूरत है कि आप अपने आप पर थोड़ा सा भी ध्यान देंगे तो आप पर किसी भी प्रकार का निगेटिव असर नही होगा।
आजकल धूप या ज्यादा मेहनत के चक्कर से हमारे चेहरों पर आंखों के नीचे काले धब्बे से पड़ने लगते है जिससे कि हमारा चेहरा खराब सा दिखने लगता है ,,
तो चलिए आज हम आपको आपके चेहरों की झाइयों से के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जिससे कि आपका चेहरा खिल जाएगा।।
*झाइयां मिटाए यह 9 उपाय*
1) ताजी मलाई :- ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू का रस मिलाइये और इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाने के बाद आप देखेगें की झाइ हल्की पड़ चुकी होगी।
2) तुलसी के पत्ते :- तुलसी के पत्तों को नींबू के रस में थोड़ी देर के लिये भिगोइये और उसे चेहरे पर रखिये। इससे काले घेरे भी गायब होगे और पिगमेंटेशन भी।
3) जीरा :- पानी में थोड़ा सा जीरा उबालिये और उस पानी से अपने चेहरे को धोइये। इससे झाइयां कम होने लगेगी।
4) ऑरेंज पील :- सूखा संतरे का छिलका मिक्सी में पीस लें और फिर उसमें पानी मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल की भी समस्या दूर हो जाएगी।
5) अमरूद और केला :- अमरूद और केले को एक साथ मिक्सी में पीस लें और चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें।
6) खीरे का रस :- यदि चेहरे किसी भी प्रकार का दाग हो वह खीरे के रस से साफ हो जाएगा। इससे एक्ने की भी समस्या दूर होती है।
7) रोज वॉटर :- गुलाब जल और नींबू के रस को रोज लगाने से झाइयां मिटती हैं। इसके अलावा प्राकृतिक फेस वॉश का ही प्रयोग करें।
8) गाजर :- दिन में एक बार बिना नमक-मिर्च मिलए गाजर का रस पीने से झाइयां गायब होती हैं।
9) टमाटर :- ताजा टमाटर काट कर हल्के हाथों से मसाज करें, इससे कुछ ही दिनों में झाइयां गायब हो जाएंगी तथा रंग भी हल्का हो जाएगा।
तो कैसा लगा दोस्तो हमे कमेंट करके बताएं।
जल्द ही आऊंगा मैं एक मोटिवेशनल कहानी के साथ जिसे पढ़कर शायद आप कभी भी अपने आप को हमेशा आगे ले
Plz comments friends
ReplyDeleteSuperb knowledge bhaisahab
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThanks bro but apka comment by mistake delete ho gya
ReplyDelete