Skip to main content

चेहरे की झाइयों से सम्बंधित कुछ आयुर्वेदिक उपचार।।

हलो दोस्तो ..…. आज मैं आपको आपके चेहरे की झाइयों के बारे में बता रहा हु ,
आज काल आप सभी की भाग दौड़ भरी जिंदगी का असर आपकी सेहत पर पड़ता है जिससे जरूरत है कि आप अपने आप पर थोड़ा सा भी ध्यान देंगे तो आप पर किसी भी प्रकार का निगेटिव असर नही होगा।
आजकल धूप या ज्यादा मेहनत के चक्कर से हमारे चेहरों पर आंखों के नीचे काले धब्बे से पड़ने लगते है जिससे कि हमारा चेहरा खराब सा दिखने लगता है ,,

तो चलिए आज हम आपको आपके चेहरों की झाइयों से के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपचार बताते है जिससे कि आपका चेहरा खिल जाएगा।।


*झाइयां मिटाए यह 9 उपाय* 

1) ताजी मलाई :- ताजी क्रीम ले कर उसमें नींबू का रस मिलाइये और इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाने के बाद आप देखेगें की झाइ हल्‍की पड़ चुकी होगी।
2) तुलसी के पत्ते :- तुलसी के पत्‍तों को नींबू के रस में थोड़ी देर के लिये भिगोइये और उसे चेहरे पर रखिये। इससे काले घेरे भी गायब होगे और पिगमेंटेशन भी।
3) जीरा :- पानी में थोड़ा सा जीरा उबालिये और उस पानी से अपने चेहरे को धोइये। इससे झाइयां कम होने लगेगी।
4) ऑरेंज पील :- सूखा संतरे का छिलका मिक्‍सी में पीस लें और फिर उसमें पानी मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे पिंपल की भी समस्‍या दूर हो जाएगी।
5) अमरूद और केला :- अमरूद और केले को एक साथ मिक्‍सी में पीस लें और चेहरे पर पूरी तरह से लगा लें।
6) खीरे का रस :- यदि चेहरे किसी भी प्रकार का दाग हो वह खीरे के रस से साफ हो जाएगा। इससे एक्‍ने की भी समस्‍या दूर होती है।
7) रोज वॉटर :- गुलाब जल और नींबू के रस को रोज लगाने से झाइयां मिटती हैं। इसके अलावा प्राकृतिक फेस वॉश का ही प्रयोग करें।
8) गाजर :- दिन में एक बार बिना नमक-मिर्च मिलए गाजर का रस पीने से झाइयां गायब होती हैं।
9) टमाटर :- ताजा टमाटर काट कर हल्‍के हाथों से मसाज करें, इससे कुछ ही दिनों में झाइयां गायब हो जाएंगी तथा रंग भी हल्‍का हो जाएगा।

तो कैसा लगा दोस्तो हमे कमेंट करके बताएं।
 जल्द ही आऊंगा मैं एक मोटिवेशनल कहानी के साथ जिसे पढ़कर शायद आप कभी भी अपने आप को हमेशा आगे ले

Comments

Post a Comment

Love you so much friends..

Popular posts from this blog

Abhilash naraini

CHAT KARO

यह एप्लिकेशन सिर्फ चैटिंग के लिए बनाई गई है यदि आप चैट करो में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप्प की तरह ही अपना एकाउंट अपने मोबाइल नंबर से क्रिएट कर सकते है ।। यह एप्पलीकेशन मेरे (अभी कुमार) द्वारा बनाई गई है ।। इसको डाऊनलोड करने से पहले आप अपने तरीके से लिंक जांच ले।। Link,, http://app.appsgeyser.com/10319034/Chat%20karo There is a settings application created by me in which you can chat with your friend.   Application Icon.   My Video 

शायरी की डायरी

Love it...