Skip to main content

यह कहानी आपको बहुत प्रेरित करेगी ।।

Kuchh vade Kuchh Irade Lekar Agar Ham Apna Rasta Na chhode Na Piche Hate To Ham apni Manjil ko bahut aasani se Pa lete hain lekin Hamare andar Manjil per pahunchne ka drudh Sankalp Hona jaruri hai.

एक छोटी सी कहानी—–

चारों तरफ बड़ी-बड़ी चट्टानों से गिरी पहाड़ियां और उन पहाड़ियों के बीच एक गुफा जहां एक शैतान रहता था जिसकी मृत्यु पानी में डूबने से होनी थी वहां के आसपास के गांव को उस शैतान ने नर्क बना रखा था

वह शैतान वहां गांव वालों के बच्चों को खा जाता था लेकिन वहां के लोग इतने साहसी भी नहीं थे कि सब मिलकर उसका सामना कर पाते लेकिन उसी पहाड़ी पर एक झील थी जो हमेशा पानी से भरी रहती थी जिससे वहां के गांव के लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होती थी सभी लोग उसी जेल में नहाते कपड़े आदि भूलते थे 1 दिन दोपहर के समय में एक परिवार उसी झील में अपने बच्चों सहित नहा रहा था जिससे शैतान की नजर बच्चों पर पड़ गई वह गुफा से बाहर आया और उनकी एक बच्ची को उठाकर गुफा में चला गया।।

उस बच्ची के माता-पिता को बहुत दुख हुआ उन्होंने ठान लिया कि हमारी बच्ची तो गई लेकिन अब किसी के बच्चों को शैतान का शिकार नहीं बनना पड़ेगा अब उस दंपत्ति ने झील को एक किनारे से गुफा की तरफ काटना प्रारंभ कर दिया एक-दो दिन वह दोनों पति-पत्नी पहाड़ों के पत्थरों आदि को हटाते हुए मेहनत करते रहे जब गांव वालों की नजर पड़ी तो धीरे-धीरे गांव से लोगों ने आना शुरू कर दिया और झील को गुफा की तरफ मोड़ दिया

और रास्ता बनाते बनाते गांव के लोग उस गुफा के दरवाजे तक पहुंच गए और शाम होने का इंतजार करने लगे सूरज डूबने वाला था शाम हुई सभी ने मिलकर अंतिम पत्थर को हटाना शुरू किया जिससे गुफा के द्वार से अचानक तेजी से पानी गुफा में प्रवेश करने लगा और देखते ही देखते गुफा पानी से भर गई और शैतान की पानी में डूबने से मौत हो गई सभी गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ गई।।

Comments

Post a Comment

Love you so much friends..

Popular posts from this blog

Abhilash naraini

CHAT KARO

यह एप्लिकेशन सिर्फ चैटिंग के लिए बनाई गई है यदि आप चैट करो में अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप्प की तरह ही अपना एकाउंट अपने मोबाइल नंबर से क्रिएट कर सकते है ।। यह एप्पलीकेशन मेरे (अभी कुमार) द्वारा बनाई गई है ।। इसको डाऊनलोड करने से पहले आप अपने तरीके से लिंक जांच ले।। Link,, http://app.appsgeyser.com/10319034/Chat%20karo There is a settings application created by me in which you can chat with your friend.   Application Icon.   My Video 

शायरी की डायरी

Love it...